आज के दौर में पढ़ाई-लिखाई से लेकर रोजगार और कारोबार के क्षेत्र में अंग्रेजी भाषा को तवज्जो दी जाती है। पब्लिक स्कूलों और कॉन्वेंट स्कूलों में तो इस भाषा को खास अहमियत देकर पढ़ाया जाता है लेकिन जो स्टूडेंट दूसरे स्कूलों में पढ़े हैं या पढ़ रहे हैं, उन्हें कई बार दिक्कतें आती हैं। इतना ही नहीं, अंग्रेजी में कच्चा होने के कारण वह दूसरों के सामने अपना कॉन्फिडेंस भी खो देते हैं और इंटरव्यू, पब्लिक मीटिंग या पार्टी में दूसरों से बात करने में कतराते हैं। ऐसे में इंटरनेट एक अच्छे रिसोर्स के रूप में सामने आता है, जहां आप अपनी सीमाओं, समस्याओं और जरूरतों के लिहाज से अंग्रेजी की पढ़ाई कर सकते हैं। आईए इंटरनेट पर इंग्लिश सीखने के कुछ ऐसे ही अड्डों के बारे में जानते हैं…
ड्यूलिंगो ड्यूलिंगो एप में इंग्लिश कुछ इस तरह सिखाई जाती है कि जिससे सीखने वाला व्यक्ति उसे इंजॉय भी कर सके। एप में सभी लेसन गेमिंग फारमेट में दिए गए हैं।चूंकि यह एक गेमिंग फारमेट है इसलिए इसमें सही जवाब देने पर आपको पॉइंट्स भी मिलते हैं। साथ ही इसमें दिए गए लेसन में चैलेंजेस के साथ.साथ बोलने, सुनने व टांसलेशन की भी सुविधा दी गई है ताकि इसे सीखने वाला व्यक्ति आसानी से सुन व समझ सके। इतना ही नहीं, यह एप आपके रिकॉर्ड को टैक भी करता है ताकि आपको यह पता चले कि आपके कितना समय इंग्लिश सीखने में बिताया। वैसे इस एप में आप इंग्लिश के अतिरिक्त स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन, डच, इरिश, डेनिश, स्वीडिश, रशियन, पॉलिश, टर्किश आदि अनेक भाषा सीख सकते हैं। मेमराइज मेमराइज में अंग्रेजी के अतिरिक्त अलग-अलग भाषाओं को सीखने के लिए काफी बड़ी संख्या में कोर्स उपलब्ध है।इन कोर्सेज को मेमराइज कम्युनिटी के दूसरे सदस्यों द्वारा ही बनाया गया है। इस एप को आप ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड पर भी यूज कर सकते हैं। अर्थात् जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन चालू न हो, तब भी आप बेहद आसानी से इंग्लिश सीख पाएंगे। इस एप के कुछ हिस्सों में अंग्रेजी सिखाने के लिए गेमिफाइड तरीके का प्रयोग भी किया गया है। इन हिस्सों में पॉइंट सिस्टम भी है।
लिंगा-ली अगर आप अपनी अंग्रेजी का शब्दकोश मजबूत करना चाहते हैं तो इसमें लिंगाली आपके काफी काम आ सकता है। इस एप में अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य अनेक भाषाओं को सीखा जा सकता है।साथ ही इसमें मेमोरी गेम भी इंस्टॉल किए गए हैं ताकि जब भी आप कोई नया शब्द सीखें तो उसकी प्रैक्टिस अच्छे से कर सकें और वह शब्द आपके दिमाग की मेमोरी में सेव हो जाए। इसके अतिरिक्त एप में वोकेबलरी फलैशकार्ड्स भी दिए गए हैं, जिससे उसे देखकर आप शब्दों को बेहतर तरीके से सीख व समझ पाएं। कहते हैं कि अगर किसी को अंग्रेजी अच्छी करनी है तो उसे इंग्लिश का अखबार जरूर पढ़ना चाहिए। लिंगा-ली में भी आपको गेमिंग व फलैशकार्डस के अतिरिक्त न्यूजपेपर व मैगजीन के आर्टिकल्स का भंडार भी पढ़ने को मिलेगा, जिससे आपकी इंग्लिश जल्द ही अच्छी हो जाएगी। साथ ही इस एप के जरिए आप अपने प्रोग्रेस रिकॉर्ड को टैक भी कर सकते हैं।
लर्नइंग्लिशग्रामर यह एप ब्रिटिश काउंसिल द्वारा डेवलप किया गया है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि यह इंग्लिश ग्रामर को बेहतर बनाने के लिए डेवलप किया गया है। इसमें इंग्लिश ग्रामर को सीखने के लिए चार लेवल दिए गए हैं जो शुरूआती लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक जाते हैं। हर डिफिकल्टी लेवल पर 12 ग्रामर टॉपिक्स, कवर किए जाते हैं तथा हर टॉपिक से संबंधित 20 एक्टिविटी होती हैं। साथ ही इसमें यूके व यूएस दोनों इंग्लिश एडिशन इन्क्लूड किए गए हैं। जानी ग्रामर वर्ड चैलेंज यह एक क्वीज बेस्ड एप्लीकेशन है जो आपकी स्पेलिंग, व्याकरण व शब्दकोश की जानकारी की जांच करता है। इसमें आपको 60 सेंकड के अंदर ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देना होता है। इसमें डिफिकल्टी के तीन लेवल इजी, मीडियम व हार्ड है। तथा इसमें फूड व रेस्टोरेंट, स्मॉल टॉक और हॉबी से संबंधित दस अलग-अलग प्रशन पूछे जाते हैं। इसमें आप वर्ड चैलेंज खेलने के साथ-साथ ग्लोबल लीडरबोर्ड पर अन्य यूजर्स के साथ कंपीटीशन भी कर सकते हैं और अपना शब्दकोश के भंडार को विस्तृत कर सकते हैं।