इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और इसी के साथ ये टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की बहाली हुई। सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने जीता, जिसमें बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उस मैच में कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स ने तो बल्ले से ज्यादा प्रभावी हुए और न ही गेंदबाजी में वे कोई खास कमाल दिखा पाए, लेकिन जैसे ही दूसरे टेस्ट मैच में उनकी बारी आई तो उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम को साइडलाइन कर दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की हालत शुरुआत में खराब हो गई थी, क्योंकि कप्तान समेत तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन बेन स्टोक्स का मैदान पर आना बाकी थी। चौथे विकेट के लिए बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले के साथ पारी को आगे बढ़ाया। पहली पारी में डॉम सिब्ले और बेन स्टोक्स ने शतक जड़ा। स्टोक्स 176 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इंग्लैंड को विशाल स्कोर दिला गए।
पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 162 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम खेलने उतरी तो 99 ओवरों में 287 रन बनाकर ढेर हो गई। ऐसे में इंग्लैंड ने 300 रन की बढ़त हासिल करने के लिए मैच के चौथे दिन के आखिर में और पांचवें दिन की शुरुआत में कुछ ओवर खेले। यहां बेन स्टोक्स से ओपनिंग कराई गई। स्टोक्स ने भी अपने तूफानी तेवर दिखाए और टीम की बढ़त को 300 के पार पहुंचा दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने महज 57 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली। इसके बाद पारी की घोषणा कर दी गई। इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुई वेस्टइंडीज की टीम 198 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ ये मैच मेजबान टीम इंग्लैंड ने 113 रन से जीत लिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस मुकाबले के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में स्टोक्स ने दो विकेट झटके, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर ही 24 जुलाई से शुरू होगा, जो कि सीरीज का फाइनल मुकाबला भी है। कैरेबियाई बल्लेबाज जर्मन ब्लैकवुड(55) और शामर्ह ब्रूक्स(62) ने हिम्मत तो दूसरी पारी में दिखाई, लेकिन वे भी लड़खड़ा गए।