नई दिल्ली। लोगों को जल्दी ही किसी भी आपात स्थिति में पुलिस, एम्बुलेंस तथा अग्निशमन विभाग की मदद के लिये एक ही नंबर 112 डायल करने की सुविधा होगी। अंतर-मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग ने विभिन्न आपात सेवाओं के लिये एक ही नंबर को मंजूरी दे दी है। यह अमेरिका में सभी आपात सेवाओं में मदद के लिये उपलब्ध 911 के अनुरूप है। आपात नंबर 112 के चालू होने के एक साल के भीतर सभी मौजूदा आपात नंबर को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर दिया जाएगा। यह नई सुविधा को लेकर जागरूकता पर निर्भर करेगा। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, दूरसंचार आयोग ने एक आपात नंबर 112 रखे जाने के ट्राई की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। इसे अब दूरसंचार विभाग तैयार करेगा और इसके लिये दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद की मंजूरी की आवश्यकता होगी।
सूत्र ने कहा कि आयोग ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की ओर से दिये गये स्पष्टीकरण को शामिल करने के बाद उसकी सिफारिश को स्वीकार कर लिया। फिलहाल देश में आपात स्थिति के लिये अलग-अलग नंबर हैं।
पुलिस के लिये जहां 100 डायल करना होता है वहीं अग्निशमन विभाग के लिये 101, एम्बुलेंस के लिये 102 तथा आपात आपदा प्रबंधन के लिये 108 है। नई व्यवस्था लागू होने पर व्यक्ति को किसी भी आपात स्थिति में केवल 112 पर कॉल करने की जरूरत होगी जो कॉल को तत्काल मदद के लिये कॉल संबंधित विभाग को निर्देशित करेगा।