श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. उसके मारे जाने के बाद घाटी में शांति बनाये रखने के लिए मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट ठप कर दिया गया है. रेल सेवाओं पर भी इसका खासा असर पड़ा है.
बुरहान के मारे जाने के बाद घाटी में स्थिति सामान्य रखने के लिए सुरक्षा बलों ने कई कदम उठाये हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि अगर बरहान के मारे जाने की खबर सही है तो यह बड़ी खबर है इसका असर घाटी की शांति पर पड़ेगा. उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गयी है.
सुरक्षा बल तैनात हैं और कई जगह कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. कई अलगाववादी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. बुरहान को मारकर सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बुरहान कई सालों से आतंक का चेहरा बना हुआ था और कई लोग इससे प्रभावित हो रहे थे. उसके मारे जाने से घाटी में आतंकियों की कमर टूट गयी है. सूत्रों की मानें तो घाटी में आतंकी की शवयात्रा पर भी रोक लगाने की कोशिश की जायेगी.