उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सूबे के चार जवानों के परिजन को 20-20 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उरी में सेना के बेस पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सूबे के चार जवानों के परिजन को 20-20 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। मालूम हो कि उरी स्थित सेना के बेस पर रविवार को हुए फिदायी हमले में कुल 17 जवान शहीद हुए थे।
उनमें सबसे ज्यादा चार उत्तर प्रदेश के थे, जबकि बिहार तथा महाराष्ट्र के तीन-तीन, बंगाल, झारखण्ड तथा जम्मू-कश्मीर के दो-दो और राजस्थान का एक जवान शामिल है।