अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) क्या आत्महत्या की मामले में रोज नए सवाल खड़े हो रहे हैं पुलिस की तहकीकात में नई बातें सामने आ रही है इस बीच ये खुलासा हुआ है कि सुशांत सिंह (Sushant singh) के खाते से 15 करोड़ की हेराफेरी की गई थी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता शक की सुई रिया चक्रवर्ती पर जाकर अटक गई है। जानकारी के लिए बता दें उन्होंने रिया चक्रवर्ती के नाम पर केस भी दर्ज करवाया है उन्होंने अपने बयान में यह तक कह दिया है कि बॉलीवुड में तेजी से उभर रहे सुशांत की मोटी रकम को गायब करने के लिए रिया ने ऐसी खतरनाक साजिश रची थी।
पुलिस फिलहाल अभिनेता के अकाउंट की जानकारी खंगाल रही है। सुशांत (Sushant singh rajput) के अकाउंट से पिछले 1 साल में किन किन लोगों के बैंक खातों में सुशांत के खाते से रकम ट्रांसफर की गई है इसका पता पुलिस लगाने में लगी जुटी हुई है। अभिनेता के पिता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 1 साल के अंदर 15 करोड़ उनके बेटे के खाते से ट्रांसफर किए गए हैं। जिस बैंक व शाखा में सुशांत खाता है वहां से पुलिस की टीम पूरी तहकीकात कर रही है। बता दे कि अब पटना पुलिस सुशांत के दोनों मोबाइल नंबरों की भी जांच पड़ताल करने में लग गई है।
रिया ने छीन लिया था सुशांत के पुराने नंबर का सिम कार्ड
सुशांत के घर वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि रिया ने जबरदस्ती करके सुशांत के पुराने नंबर का सिम कार्ड उनसे छीन लिया था। साथ ही सुशांत को जबरदस्ती सैमियाल मिरंडा नाम के सिम कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी मजबूर किया।
Read more: FIR के बाद भी रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी ना होने पर बिहार पुलिस का खुलासा..
सुशांत (Sushant singh Rajput) के परिजनों ने रिया पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब रिया को लगा कि सुशांत उनकी बात नहीं मानेंगे तो वह उनका घर छोड़कर चली गई जबकि इससे पहले वह दोनों लिव-इन में रह रहे थे। घर छोड़कर जाने के बाद उन्होंने सुशांत का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। सुशांत अपनी सेक्रेटरी की आत्महत्या की खबर से काफी घबरा गए थे उन्हें डर था कि कहीं रिया उन्हें फसा ना दे। चुकीं रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर रखा था इस वजह से सुशांत के बार- बार कॉल करने के बावजूद उनकी बात रिया से नहीं हो पाई।