वाशिंगटन। पूर्वोत्तर सीरिया में अमेरिका की ओर से हुए हमलों में घायल इस्लामिक स्टेट ग्रुप के शीर्ष कमांडर ‘उमर द चेचन’ की मौत हो गई। इस बात की पुष्टि पेंटागन ने की है। अमेरिकी अधिकारियों ने पहले बताया था कि 4 मार्च काे माेस्ट वाटेंड आतंकी उमर अल शिशानी उर्फ उमर द चेचन को निशाना बनाकर एक जिहादी काफिले पर हमला किया गया था। पेंटागन के प्रवक्ता नेवी कप्तान जेफ डेविस ने कहा, ‘हमारा मानना है कि घायल हाेने के कारण उसकी अंततः मौत हो गई। ‘सीरियाई आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स निगरानी समूह ने रविवार को कहा था कि शिशानी कई दिनों से ‘चिकित्सकीय रूप से मृत’ था। शिशानी उर्फ तरखान बतिराशविली अमेरिका द्वारा आइएस के माेस्ट वाटेंड सरगनाओं में था। अमेरिका ने इसके लिए 50 लाख डॉलर के ईनाम की घोषणा कर रखी थी।