Bihar Corona LIVE: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल 2,192 नये केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते रविवार को कुल 811, शनिवार को 1,048 और शुक्रवार को कुल 333 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. यह लगातार तीसरा दिन है, जब प्रदेश में कोरोना (corona case in bihar) के नये केसों की संख्या 2 हाजर से अधिक है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 42,000 के करीब पहुंच गया है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 14 हजार 236 सैंपलों (Bihar Corona LIVE) की टेस्ट की गई. इससे पहले रविवार को कुल 14 हजार 199 कोरोना वायरस सैंपलों की टेस्ट की गयी थी. बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 4,70,562 कोरोना सैंपलों की टेस्ट की जा चुकी है.
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (corona cases in Bihar) के सर्वाधिक 553 मामले पटना जिले में मिले हैं. इसके साथ ही गया में 91, भोजपुर में 77, रोहतास में 69, औरंगाबाद में 67, सारण में 63, किशनगंज में 60, मधुबनी में 57, मुजफ्फरपुर में 53, समस्तीपुर में 30, मधेपुरा में 51, दरभंगा में 48, बेगूसराय में 43, पूर्वी चंपारण में 46, लखीसराय व सीवान में 29-29, बांका में 27, गोपालगंज में 26, पूर्णिया में 82, पश्चिम चंपारण में 79, सुपौल में 78, बक्सर में 42, भागलपुर में 37, वैशाली व कैमूर में 31-31 नये मरीजों की पुष्टि की गई हैं.
Read more : Corona LIVE: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 लाख के पार, अब तक 32,771 लोगों की मौत
बीते 24 घंटे में 14236 सैंपल की जांच-
राज्य स्वास्थ्य विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 14 हजार 236 कोरोना सैंपल की टेस्ट की गई। जिसमें 26 जुलाई को कुल 812 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई। बता दें कि, राज्य में कोरोना संक्रमण (corona virus cases in india) शुरू होने के बाद से विभाग ने कुल 4 लाख 70 हजार 560 कोरोना सैंपल की जांच की है।
27,844 मरीज हुए स्वस्थ-
बीते सोमवार को स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि, कोरोना वायरस (corona virus) महामारी से अब तक कुल 27 हजार 844 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1536 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।