ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस्लामिक स्टेट को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आईएस के नाम से कुख्यात इस्लामिक स्टेट के लड़ाके जहन्नुम के कुत्ते हैं। साथ ही ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से अपील की कि वे इस्लाम और मानवता के लिए जिंदा रहें।
हैदराबाद में एक बड़ी पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस्लाम के लिए जिओ, मरो नहीं। इंसानियत के लिए जिओ. यह हमारा मुल्क है इसलिए मिलकर रहना चाहिए।’
उन्होंने मुस्लिम युवाओं से आईएस के चंगुल में फंसने से बचने की अपील करते हुए कहा, ‘पैगंबर की मस्जिद के सामने आईएस का हमला इस्लाम के दुश्मनों का है। इस्लामिक स्टेट इस्लाम को बर्बाद करने पर तुला है। इसके लड़ाके जहन्नुम के कुत्ते हैं।’