बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान (Arshi khan) हाल फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही है। इसकी एक वजह उनका हाल ही में पोस्ट किया वीडियो है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में अर्शी खान (Arshi khan) सजती-सवरती दिख रही है। अर्शी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपने इसी मस्तमौला अंदाज़ की वजह से अर्शी खान बिग बॉस 11 में भी फैंस के बीच खूब लोकप्रिय हुई।
लेकिन हाल फिलहाल अर्शी की सुर्खियों में आने की वजह है उनका थ्रोबैक वीडियो है जिसमे अर्शी (arshi khan) दुल्हन की तरह सजती सवरती दिख रही है। अपनी पोस्ट में अर्शी ने अपने दोनों हाथो में दुल्हन की तरह मेहँदी लगाई हुई है। एक्ट्रेस की इस वीडियो को 4 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।अर्शी अपनी इस वीडियो में कहते हुए दिख रही है की कल मेरे मेहँदी लगी और आज मैंने लहंगा पहना है पति का अभी कोई पता नहीं। एक्ट्रेस की यह बात सुनकर उनके पास खड़े लोग भी हंस पड़े।वीडियो के कैप्शन में अर्शी ने लिखा की हा हा क्या डायलॉग है। उनके इस मस्तमौला अंदाज़ को देखकर फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे है और अर्शी के खुशमिज़ाज़ नेचर की तारीफ भी कर रहे है।
Read also: ‘Bigg Boss 14’ में शामिल हो सकती हैं जैस्मिन भसीन और नेहा शर्मा, जानिए पूरी सच्चाई
आवाम की जान के टैग से है फेमस अर्शी खान
अर्शी खान बिग बॉस से पहले ही इंडस्ट्री में बतौर मॉडल और अभिनेत्री के रूप में काम कर रही है। लेकिन बिग बॉस में उनको एक अलग पहचान मिली और प्रसिद्धि भी। अर्शी ने तमिल फिल्मो में भी काम किया है। बिग बॉस से निकलने के बाद एक्ट्रेस ने कलर्स टीवी के सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल और इश्क में मरजावां सीरियल्स में भी काम किया। इन सब के अलावा अर्शी को अवाम की जान के नाम से भी जाना जाता है। इस बात की जानकारी खुद अर्शी ने दी थी।