अभिनेता बॉबी देओल (bobby deol) की वेब सीरीज आश्रम (aashram first look) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें बॉबी देओल ने खुद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस फर्स्ट लुक को जारी किया था।और कैप्शन में लिखा था- “आश्रम (aashram) का पहला लुक यह रहा मैं आप सभी के साथ 28 अगस्त 2020 को एक साथ देखने का इंतजार कर रहा हूं”। बॉबी देओल ने यह भी बताया कि यह वेब सीरीज सिर्फ और सिर्फ एमएक्स प्लेयर (MX player) पर स्ट्रीम होगी।
बॉबी देओल (bobby deol) के द्वारा साझा की गई वीडियो में बॉबी देओल एक साधु के भेष में दिख रहे हैं। साथ ही यह अंदाज़ा भी लगाया जा सकता है कि इस सीरीज में दर्शन कुमार एक इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं। आश्रम का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा कर रहे हैं।
इससे पहले ‘क्लास ऑफ 83′ में बटोरी थी सुर्खियां
आपको बता दें बॉबी देओल (bobby deol) की यह पहली वेब सीरीज नहीं है। इससे पहले भी ऐक्टर नेटफ्लिक्स कि सीरीज ‘क्लास ऑफ 83’ काम कर चुके हैं। इस सीरीज में वह एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे। हाल के दिनों में बॉबी देओल ने रेस 3 और हाउसफुल 4 जैसी बड़ी फिल्मों में सुर्खियां बटोरी थी। अब फैंस को बॉबी देओल की अपकमिंग वेब सीरीज आश्रम का इंतजार है। Read more: सुशांत केस में मुंबई पुलिस नहीं कर रही बिहार पुलिस की मदद, रिक्शा में करना पड़ा सफर