अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पुलिस के जवानों को लेकर जा रही बसों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। राजधानी काबुल के बाहरी इलाके में इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया। तालिबान ने सुरक्षा बलों पर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमलावर ने खुद को उड़ाया
अफगान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के जवानों को लेकर पांच बसों का काफिला वरदाक प्रांत से काबुल की ओर जा रहा था, इसी दौरान बस के पास एक आत्मघाती हमलावर पहुंच गया और उसने खुद को उड़ा लिया।
अफगान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के जवानों को लेकर पांच बसों का काफिला वरदाक प्रांत से काबुल की ओर जा रहा था। इसी दौरान बस के पास एक आत्मघाती हमलावर पहुंच गया और उसने खुद को उड़ा लिया।
इस हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में पुलिस अकादमी के कई ट्रेनर्स भी शामिल हैं, जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हुई है। मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है।
अफगान सर्विस के संपादक वहीद मसूद के अनुसार काबुल के ठीक बाहर पुलिस एकेडेमी की बसों पर हमला हुआ। दो धमाके हुए जिसमें दर्ज़नों के घायल होने की खबर है। ये पुलिस दल वारदाक प्रांत से काबुल की ओर जा रहे थे।