राजधानी लखनऊ के दिलकुशा गार्डन स्थित सैयद बाबा मजार पर सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर अपर्णा यादव ने राजनाथ सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने लोगों को रमजान की शुभकामनाएं देते हुए मानवता और प्रेम-भावना का पाढ़ पढाया. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह साल का सबसे पाक महीना है. इस मौके पर उनके साथ मेयर दिनेश शर्मा भी मौजूद थे.
वहीं राजनाथ सिंह के पहुंचने पर अपर्णा यादव ने झुककर उनके पैर छुए. राजनाथ सिंह ने भी उनको सिर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया. दोनो साथ मिलकर इफ्तार किया. बता दें, कि अपर्णा पीएम नरेंद्र मोदी की भी फैन हैं.