दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद रिक्त हुए अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को अपना नामांकन भरा और रविवार को विशेष आम बैठक में वह निर्विरोध रूप से बोर्ड के अगले अध्यक्ष बन जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर ठाकुर को पूर्वी क्षेत्र की सभी छह पूर्ण सदस्यीय इकाइयों का समर्थन प्राप्त है जिसमें बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा और नेशनल क्रिकेट क्लब शामिल हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि अध्यक्ष पद के लिये केवल अनुराग ठाकुर का नामांकन प्राप्त हुआ है।
ठाकुर को पूर्व क्षेत्र की सभी छह पूर्ण सदस्यीय इकाइयों ने नामित किया है। उन्हें 2014-17 के शेष सत्र के लिए विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सर्वसम्मति से बोर्ड का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया जायेगा। वह शंशाक मनोहर की जगह लेंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के स्वतंत्र चेयरमैन के पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
41 वर्षीय ठाकुर बोर्ड का पदभार ऐसे समय में संभालेंगे जब बीसीसीआई पर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त जस्टिस आर एम लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का दबाव बना हुआ है जिसमें लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई में क्रांतिकारी सुधारों की सिफारिश की है।
मनोहर ने सात महीने बोर्ड के शीर्ष पद पर काबिज रहने के बाद इस्तीफा दिया जिससे दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर क्रिकेट संस्था के नए प्रमुख के चुनाव की जरूरत पड़ी। मनोहर को गत 12 मई को आईसीसी का पहला स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था।
जब ठाकुर सर्वसम्मति से बोर्ड अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे तो सचिव पद का चयन उनके अधीन होगा। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र क्रिकेट संघ प्रमुख और व्यवसायी अजय शिर्के इस पद के लिए प्रबल दावेदार समझे जा रहे हैं। हालांकि शिर्के ने साफ किया कि वह बोर्ड के किसी भी पद की कतार में नहीं है।
शिर्के ने कहा, ‘मैं बीसीसीआई के किसी भी पद के लिये खुद को कतार में नहीं मान रहा हूं और न ही मैंने कोई पद हासिल करने का कोई लक्ष्य तय किया है। मेरा नाम यदि इस कतार में माना जा रहा है तो ऐसा लगता है कि जैसे मैंने अपना नाम मीडिया में लाने के लिए ऐसा किया है जो सरासर गलत है।’