बीजेपी की B टीम तो हम A टीम हैं, जहां चुनाव होते हैं, वहां मोदी से पहले ED पहुंचता है: के. कविता

शराब घोटाले के सिलसिले में ED की गिरफ्त में आई तेलंगाना के सीएम की बेटी के. कविता ने आज वीरवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।  उन्होंने कहा कि ईडी घर पर आकर भी पूछताछ कर सकती है। हमने यह निवेदन किया था, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। उन्होंने सवाल पूछा कि आखिर ED को इतनी जल्दी क्यों है? तेलंगाना में चुनाव हैं, इसी वजह से यह कार्रवाई हो रही है।

इसके साथ ही के. कविता ने कहा कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च का नोटिस दिया. हमने 16 मार्च का वक्त मांगा।मुझे नहीं पता उन्होंने क्यों खारिज किया. 11 मार्च को आने को बोला ऑफिस में. हमने घर पूछताछ का अनुरोध किया ऐसा इसलिए क्योंकि तेलंगाना में चुनाव हैं जहां भी चुनाव होते हैं, वहां मोदी से पहले ED पहुंचता है।

के. कविता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की आदत है जो भी विपक्ष से सत्तापक्ष पर सवाल उठाए वो बीजेपी की B टीम हो जाती है. कांग्रेस का दर्जा सिर्फ एक बड़े क्षेत्रीय दल का दर्जा हो गया है, अब वो राष्ट्रीय पार्टी नही रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने अहंकार से बाहर निकलना चाहिए, कांग्रेस कुछ जगह रह गई है, सभी पार्टियों के साथ मिलकर कांग्रेस को बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहिए। बीजेपी की बी टीम होते तो ED में नहीं होते, हम A टीम हैं।

वहीं दूसरी ओर, तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने कहा कि पीएम मोदी अडानी को लेकर उन पर लग रहे आरोपों पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? क्या वह लाई डिटेक्टर टेस्ट से गुजरेंगे? क्या उनके पास देश के सामने आने की हिम्मत है? क्या बीजेपी में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई हैं?

 

NEWS SOURCE : punjabkesari